

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Horrific road accident in Damoh, two youths died, three seriously injured in collision between two bikes
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 मिल के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान बिज्जू अहिरवार और जीतेंद्र साहू के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को जिला अस्पताल दमोह पहुंचाया गया। घायलों में दामोदर अहिरवार की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। शेष दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
डॉक्टरों का बयान
ड्यूटी डॉक्टर कौशिकी राजपूत ने बताया कि हादसे में घायल तीनों युवकों को तुरंत भर्ती किया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी दो की स्थिति अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
पुलिस प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह मान रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
इलाके में शोक का माहौल
इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।