Accident News: Wedding happiness turned into mourning, Thar fell into a ditch in Tehri, 5 people of the same family died a painful death
फरीदाबाद। फरीदाबाद से चमोली के गौचर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए है। वाहन में एक ही परिवार के छह सदस्य सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई। क्रेन की मदद से वाहन को नदी से निकाला गया और पांच शव बरामद किए गए। इसके अलावा, एक महिला को घटनास्थल से बचाया गया। दुर्घटना का कारण तेज गति बताया जा रहा है।
बतादि कि, यह परिवार मूल रूप से चमोली जिले का रहने वाला है और वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद में रहता है। वे अपने रिश्तेदारों के यहां मेहंदी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सभी लोग थार वाहन में सवार थे। बद्रीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर करीब 15 किलोमीटर दूर भगवान के पास यह हादसा हुआ। वाहन लगभग 250 मीटर गहरी खाई में पलटने के बाद अलकनंदा नदी में जा गिरा। कार में सवार एक महिला को बचा लिया गया है और वह फिलहाल श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा, तीन बच्चों समेत पांच अन्य लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media