

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Akshay Kumar-Priyadarshan's horror comedy 'Bhoot Bangla' has a release date; it will hit theaters on May 15, 2026.
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और हॉरर-कॉमेडी के उस्ताद डायरेक्टर प्रियदर्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। यह फिल्म 15 मई 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर पहुंच गया है।
14 साल बाद अक्षय–प्रियदर्शन की दमदार वापसी
‘भूत बंगला’ खास इसलिए भी है क्योंकि यह करीब 14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी को हॉरर-कॉमेडी जॉनर में एक बार फिर साथ ला रही है। इस जोड़ी ने इससे पहले हेरा फेरी, भूल भुलैया, गरम मसाला और दे दना दन जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिन्हें आज भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं।
पोस्टर और मोशन पोस्टर से बना जबरदस्त बज़
फिल्म के पहले पोस्टर और उसके बाद आए मोशन पोस्टर ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब रिलीज डेट के ऐलान के साथ यह उत्साह और बढ़ गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बंगले से एक खबर आई है! 15 मई 2026 को खुलेगा दरवाज़ा सिनेमाघरों में मिलते हैं #BhoothBangla”
दमदार स्टारकास्ट बनेगी बड़ी ताकत
‘भूत बंगला’ की सबसे बड़ी खासियत इसकी पावरफुल स्टारकास्ट है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिशु सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी नजर आएंगे। इतने सारे अनुभवी और लोकप्रिय कलाकारों को एक साथ देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
राजस्थान, जयपुर और हैदराबाद में हुई शूटिंग
फिल्म के कई अहम हिस्सों की शूटिंग राजस्थान, जयपुर और हैदराबाद में की गई है, जिससे कहानी को भव्य और आकर्षक विजुअल टच मिलेगा। हॉरर और कॉमेडी के मिश्रण के साथ ये लोकेशंस फिल्म के अनुभव को और भी खास बनाने वाली हैं।
मजबूत कहानी और अनुभवी क्रिएटिव टीम
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी आकाश ए. कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है। संवाद रोहन शंकर के हैं। फिल्म बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है।
दर्शकों को बड़ी उम्मीद
लेजेंडरी कॉमेडी टीम की वापसी और हॉरर-कॉमेडी का मजेदार तड़का—‘भूत बंगला’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 15 मई 2026 को यह फिल्म बड़े पर्दे पर कितना धमाल मचाती है।