Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
All the children in UP school started strangling each other Many children fainted
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के एक स्कूल से अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां थाना नवाबगंज क्षेत्र के ईंध जागीर से के स्कूल के सभी बच्चे भूत-प्रेत के भ्रम में एक दूसरे की गर्दन दबाने लगे, जिसके बाद कई बच्चे बेहोश हो गए। यह सब देख स्कूल में चीख-पुकार मच गई। जानकारी होते ही गांव के लोगों और परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मेडिकल टीमें स्कूल पहुंची।
दरअसल, बरेली के एक स्कूल से मामला सामने आया है, जहां स्कूल के बच्चे आपस में ही एक दूसरे की गर्दन दबाने लगे। इस घटना में कई बच्चे बेहोश हो गए। जिसके बाद शिक्षकों की सूचना पर स्कूल मेडिकल टीमें पहुंचीं। इस भयानक घटना के बाद सरकारी जूनियर हाई स्कूल के बच्चों में दहशत फैल गई। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दी गई है।
पूछे जाने पर बच्चों ने जो बताया उसे सुनकर हर किसी के पैर कांप गए। बच्चों ने बताया कि एक लंबे नाखून वाली महिला थी जो डरा रही थी। स्कूल में पूछे जाने पर बताया गया कि बच्चों ने मिड डे मील में आलू-चावल खाए थे। जिसके बाद मिड डे मील की जांच की गई। जांच में मिड डे मील बिल्कुल सही निकला।
बच्चों का इलाज करने वाले डाक्टरों ने बताया कि बच्चों में किसी बीमारी के लक्षण नहीं है। डॉक्टर बोले सर्दी या थकान की वजह से ऐसा मामला संभव हो सकता है। चिकित्सकों की नजर में ग्रुप हिस्टीरिया भी संभव है। ऐसे मामलों में पूरा समूह एक जैसा व्यवहार करता है। डॉक्टर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कई बार ऐसा असर समूह चर्चा भी दिखाती है और परिवारों में अंधविश्वास का भी असर देखा जाता है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अदृश्य शक्ति के प्रकोप की अफवाह फैल गई। जिसके बाद एसडीएम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर भरोसा न करें।