अनंत अंबानी ने बूचड़खाने जा रही 250 मुर्गियों की बचाईं जान : अदा की दोगुनी कीमत, जामनगर से 140 किमी द्वारका तक शुरू की है पैदल यात्रा #AprilFoolsDay #AnantAmbani #reliance #Ambani @reliancejio @shireesh2002
Anant Ambani saved the lives of 250 chickens going to the slaughterhouse paid double the price walked 140 km from Jamnagar to Dwarka
अहमदाबाद। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 140 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। वे जामनगर से द्वारका जा रहे है। आज (1 अप्रैल) पदयात्रा का पांचवां दिन है। वे 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सोनारडी गांव के पाटिया पहुंच चुके हैं।
अपने पैदल यात्रा के दौरान रास्ते में अनंत ने बूचड़खाने जा रही 250 मुर्गियों को बचाया। उन्होंने दोगुनी कीमत देकर सभी मुर्गियों को खरीदा और आजाद कर दिया। वे एक मुर्गी को लेकर चलते भी दिखे। उन्होंने इस दौरान जय द्वारकाधीश का नारा भी लगाया।
बता दें कि, 10 अप्रैल को अनंत अंबानी का जन्मदिन है। अनंत अपना 30वां जन्मदिन द्वारका में ही मनाएंगे। अनंत ने अपनी यात्रा 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी। लोगों को ट्रैफिक और सिक्योरिटी के चलते मुश्किल का सामना न करना पड़े, इसलिए अनंत रात में यात्रा करते है।
संस्कृत पाठशाला के गुरुओं ने अनंत का स्वागत किया अनंत अपनी पैदल यात्रा के पांचवें दिन वडत्रा गांव में पाटिया के पास विश्वनाथ वेद संस्कृत पाठशाला पहुंचे। अनंत अंबानी ने संस्कृत पाठशाला के संस्थापक मगनभाई राज्यगुरु के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
वहीं, खंभालिया के फुललीया हनुमान मंदिर के भरतदास बापू ने अनंत का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। अनंत ने उनके पैर छुए। भरतदास बापू ने अनंत को भगवान द्वारकाधीश की फोटो भेंट की।
मीडिया से बात करते हुए अनंत अंबानी ने कहा कि, ''मैं हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करते हूं। यह पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है। यह पिछले पांच दिनों से चल रही है और हम अगले दो-चार दिनों में द्वारका पहुंच जाएंगे।
भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें। मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें। वह काम बिना किसी बाधा के जरूर पूरा होगा। जब भगवान मौजूद हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है।"
पदयात्रा में अनंत के दोस्त भी शामिल हुए। अनंत को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुटती है। इस दौरान लोगों को अनंत अंबानी के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा जा सकता है।
अनंत अंबानी ने पिछले साल राधिका मर्चेंट के साथ शादी की थी। फिलहाल वे अपने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े वनतारा के लिए सुर्खियों में है। केंद्र सरकार ने 27 फरवरी को वनतारा को पशु कल्याण में देश के सर्वोच्च सम्मान प्राणी मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वनतारा अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। यह 2000 से ज्यादा प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है।
अनंत अंबानी ने बूचड़खाने जा रही 250 मुर्गियों की बचाईं जान : अदा की दोगुनी कीमत, जामनगर से 140 किमी द्वारका तक शुरू की है पैदल यात्रा #AprilFoolsDay #AnantAmbani #reliance #Ambani @reliancejio @shireesh2002
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media