

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

BCCI suddenly announced central contract These 34 players got a place Players included in A+ grade got a package of 7 crores
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने साल 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। इसमें कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। यह कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक है। इनमें सभी 34 प्लेयर्स को चार ग्रेड में बांटा गया है, जिसमें ए+, ए, बी और सी ग्रेड हैं। भारत ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था। सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में उन प्लेयर्स को भी जगह मिली है, जो चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में शामिल रहे हैं।
बीसीसीआई ने ए+ ग्रेड में सिर्फ चार ही प्लेयर्स को रखा है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। रोहित, कोहली और जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और वह अभी सिर्फ टेस्ट और वनडे में खेलते हैं। ग्रेड-ए+ में खेलने वाले प्लेयर्स को 7 करोड़ रुपए मिलते हैं।
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद दोनों प्लेयर्स ने घरेलू क्रिकेट में खेला। वहीं अय्यर ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा था। इसी वजह से दोनों की वापसी हुई है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किया गया है।
ग्रेड-ए में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत शामिल हैं। ग्रेड-ए में बीसीसीआई ने इन 6 प्लेयर्स को ही शामिल किया है। ग्रेड-बी में बीसीसीआई ने पांच प्लेयर्स को मौका दिया है। इनमें सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। ग्रेड-बी में खेलने वाले प्लेयर्स को 3 करोड़ रुपए मिलते हैं।
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
ग्रेड ए+ – 7 करोड़ रुपए
ग्रेड ए – 5 करोड़ रुपए
ग्रेड बी – 3 करोड़ रुपए
ग्रेड सी – 1 करोड़ रुपए