

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Officers who went to survey were attacked with stones and bows and arrows, 47 injured
नई दिल्ली। गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता तालुका स्थित पडलिया गांव में शनिवार दोपहर एक गंभीर घटना सामने आई, जहां करीब 500 लोगों की भीड़ ने पुलिस, वन और राजस्व विभाग के अधिकारियों पर हमला कर दिया। इस हिंसक घटना में कुल 47 अधिकारी घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, घायलों में से 36 को अंबाजी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 11 अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए पालनपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। राहत की बात यह है कि फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बनासकांठा के कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। पुलिस, वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम वन विभाग के सर्वे नंबर 9 क्षेत्र में नर्सरी और पौधरोपण का कार्य कर रही थी। इसी दौरान अचानक बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां पहुंची और टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
हमलावरों ने केवल पत्थरों से ही नहीं, बल्कि धनुष-बाण का भी इस्तेमाल किया, जिससे कई अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह इलाका प्रसिद्ध तीर्थस्थल अंबाजी से लगभग 14 किलोमीटर दूर स्थित है।
प्रशासन के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भीड़ ने हमला किस कारण से किया। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।