

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

25 students become victims of food poisoning after eating midday meal, condition of 4 critical
रायपुर। शनिवार को नवागढ़ ब्लॉक के चौराभाठा मिडिल स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद 25 छात्र-छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। स्कूल में बच्चों को खीर-पूड़ी परोसी गई थी, जिसे खाने के कुछ ही समय बाद छात्रों के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे छात्रों को मध्याह्न भोजन कराया गया। भोजन करने के कुछ देर बाद कई बच्चों ने पेट दर्द, घबराहट और उल्टी की शिकायत की। स्थिति बिगड़ती देख स्कूल स्टाफ ने तुरंत बीईओ को सूचना दी, जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सभी प्रभावित बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों की जांच के दौरान चार छात्रों की हालत गंभीर पाई गई, जिन्हें वार्ड में भर्ती किया गया। शेष बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। देर शाम तक 21 बच्चों की हालत सामान्य हो गई, जबकि चार बच्चों का इलाज जारी है।
नवागढ़ के बीईओ तरुण साहू ने बताया कि नवागढ़ ब्लॉक में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी के कारण यह घटना हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भोजन तैयार करने में सस्ते और खराब सामान के साथ पुराने दूध का इस्तेमाल किया गया था, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ी। स्कूल में कुल 75 छात्रों का नामांकन है, जिनमें से 52 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे और 25 बच्चों को पेट दर्द की शिकायत हुई।
गंभीर रूप से प्रभावित छात्रों में कक्षा 7 की कल्याणी महंत और बीदीयां महंत, तथा कक्षा 8 की विद्या महंत और ममता कश्यप शामिल हैं।
इस संबंध में सीएचसी नवागढ़ के कार्यक्रम अधिकारी विजय निर्मलकर ने बताया कि जब बच्चों को अस्पताल लाया गया, तब वे दर्द से कराह रहे थे। कुछ बच्चे रो रहे थे, जबकि कुछ अत्यधिक दर्द के कारण प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे थे। डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार किए जाने के बाद बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ है।
घटना के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।