

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

The assembly hall echoed with meowing, even the ministers laughed.
रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जैसे ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी विजन डाक्यूमेंट पर अपना वक्तव्य दे रहे थे, सदन में अचानक एक बिल्ली घुस आई।
बिल्ली सत्ता पक्ष की दीर्घा के ऊपर चढ़ गई और म्याऊं-म्याऊं करने लगी, जिससे सभी का ध्यान उसकी ओर आकर्षित हो गया। शुरू में भाजपा के कुछ विधायक इसे किसी मोबाइल का रिंगटोन समझ बैठे। लेकिन जैसे ही बिल्ली की आवाज़ दोबारा गूंजी, स्पीकर समेत सभी मंत्री, विधायक और अफसर उसकी ओर देखने लगे।
मंत्री के वक्तव्य के साथ-साथ बिल्ली की म्याऊं की आवाज भी बढ़ती गई, जिससे सदन में हँसी का माहौल बन गया। यह नजारा देखकर मंत्री और अन्य सदस्य मुस्कुराते और हंसते हुए अपने ध्यान को संभालने की कोशिश करते दिखे।