Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
BJP poster war on Raipur South by election BJP released a poster on the crushing defeat of Congress took a dig at Pilot and Bhupesh
रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नतीजों को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने कांग्रेस पर पोस्टर के जरिए तंज कसा है। बता दें कि, चुनाव के नतीजों से ठीक 1 दिन पहले सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच तकरार भी देखने को मिली थी। बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का कार्टून जारी किया। जवाब में कांग्रेस ने भी सुनील सोनी का एक कार्टून जारी किया। आकाश शर्मा सोशल मीडिया पर सुनील सोनी को सुनील अंकल कहते दिखे थे और उन्हें निष्क्रिय नेता कहा था।
बीजेपी ने चुनावी नतीजों के जरिए एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है। बीजेपी ने पोस्टर में उन्हें रोता हुआ दिखाया और आकाश शर्मा को पीसीसी चीफ से गले लिपटकर रोते हुए दिखाया। बीजेपी ने पोस्टर के जरिए कांग्रेस काल में हुए शराब, कोयला और गोबर घोटालों की याद दिलाई।
गौरतलब है कि, रायपुर दक्षिण चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी ने अपने एक और पोस्टर में सचिन पायलट पर तंज कसा है। बीजेपी ने कहा कि, पायलट की लैंडिंग क्रैश हो गई। इस पोस्टर में भी वे आकाश शर्मा को रोता हुआ दिखा रही है।
बता दें कि, कांग्रेस ने भी बीजेपी के खिलाफ चुनाव से पहले पोस्टर जारी किए थे। जिसमें उसने ब्रजमोहन और सुनील सोनी को सोने के सिक्के पकड़ाए दिखाया था। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया था कि, सुनील सोनी और बृजमोहन अग्रवाल वोटर्स को सोने के सिक्के बांट रहे है। हालांकि, सुनील सोनी ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि, रायपुर के वोटर्स बिकाऊ नहीं हैं।