

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

BREAKING NEWS: Major accident averted on Srinagar-Anantnag railway line – Falcon hits train windshield, driver injured
BREAKING NEWS: बीते शुक्रवार को श्रीनगर और अनंतनाग के बीच चल रही एक यात्री ट्रेन के साथ एक हैरान करने वाली घटना घटी। ट्रेन के सामने वाले शीशे से अचानक एक बाज़ टकरा गया, जिससे शीशा टूट गया और चालक (लोको पायलट) घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब ट्रेन श्रीनगर से अनंतनाग की ओर जा रही थी। अचानक तेज़ रफ्तार में उड़ता हुआ बाज़ ट्रेन के इंजन के आगे लगे शीशे से ज़ोरदार टक्कर मार बैठा। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि शीशा चकनाचूर हो गया और लोको पायलट को चेहरे व हाथ पर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद सहायक चालक ने ट्रेन को आपातकालीन रूप से रोका। रेल प्रशासन और सुरक्षा दल मौके पर पहुँचे और घायल चालक को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई।
रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और ट्रेन को थोड़ी देर बाद गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में हाल के दिनों में बड़े पक्षियों की संख्या बढ़ी है, जिससे ट्रेन मार्ग पर ऐसी घटनाओं की संभावना बनी रहती है।