Baba Bageshwar Dhirendra Shastri became a cricketer in Mumbai Baba team defeated Maharashtra Police won the match by 9 wickets
अक्सर चर्चा में रहने वाले बाबा बागेश्वर की कथा इन दिनों महाराष्ट्र में चल रही है। ऐसे में वो 12 दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर हैं। 12 दिवसीय कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर 8 से 11 अप्रैल तक मुंबई में महाराष्ट्र वासियों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे। इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा परिसर में मौजूद इंडियन कॉर्पोरेशन के गोदाम में बने निवास में पहले दिन श्रीमद् भागवत कथा विराम के बाद कुछ समय रुकने के बाद क्रिकेट खेला। इस दौरान सभी सेवादारों और बागेश्वर महाराज की वाई सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी इस क्रिकेट मैच में भाग लिया।
वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मैच के दौरान धोती और कुर्ता में खेलते दिखाई दिए। जानकारी के मुताबिक, एक टीम में महाराष्ट्र पुलिस व निवासी सेवादार थे। वहीं, दूसरी टीम यानी एमपी टीम में बाबा बागेश्वर महाराज उनके सुरक्षाकर्मी और सेवादार थे। इसके अलावा दोनों टीमों में 9-9 खिलाड़ी थे और मैच 6- 6 ओवर का रखा गया था। सबसे पहले गेंदबाजी मध्य प्रदेश की टीम ने की, वहीं बल्लेबाजी महाराष्ट्र टीम ने की। मध्य प्रदेश टीम से प्रथम ओवर बागेश्वर महाराज ने डाला, जिसमें उन्होंने 9 रन दिए और 1 विकेट लिया।
महाराष्ट्र टीम ने 6 ओवर में कुल 48 रन बनाए और बागेश्वर महाराज जी की टीम को 49 रन बनाने का लक्ष्य दिया। वहीं मध्य प्रदेश टीम की ओर से ओपनिंग करने के लिए बागेश्वर महाराज और सेवादार सत्यम शुक्ला ने 38 रनों की साझेदारी की। हालांकि बागेश्वर महाराज पांचवे ओवर में रन आउट हो गए। वहीं इसके बाद एमपी टीम की ओर से बल्लेबाज सुरक्षाकर्मी दीपेश सोनी आए और अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर 9 विकेट से मैच जीत लिया। बागेश्वर महाराज ने के इस रूप को देखकर उनके प्रशंसक क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। उनके खेलने के अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media