Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Babar Azam created history made world record in T20
Babar Azam Record: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम टी-20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर बाबर ने क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में ये कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था। बाबर आजम ने अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।
बता दें कि क्रिस गेल ने 285 पारी में 10000 रन पूरे किए थे। वहीं बाबर ने केवल 271 पारी में इस खास मुकाम को हासिल कर लिया है। बाबर ने कराची किंग्स के खिलाफ मैच में जैसे ही 6 रन बनाए वैसे ही वो टी-20 क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने में सफल हो गए। कराची किंग्स के खिलाफ मैच में बाबर ने 72 रन की पारी खेली। अपनी पारी में बाबर ने 51 गेंद का सामना किया जिसमें 7 चौके और एक छक्की लगाने में सफल रहे।
बाबर आजम ने पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे मैच में यह कारनामा किया। ऐसा कर बाबर ने कोहली और गेल को पछाड़ दिया है। विराट कोहली ने टी-20 में दस हजार रन 299 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे। बाबर ने पीएसएल 2024 (PSL 2024) के छठे मैच में कराची किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान इस रिकॉर्ड को बनाने में सफलता हासिल की है।
271 पारियां- बाबर आजम
285 पारियां- क्रिस गेल
299 पारियां- विराट कोहली
327 पारियां- डेविड वॉर्नर
327 पारियां- एरोन फिंच
350 पारियां- जोस बटलर