

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Balod becomes the new pride center for the youth of the country, grand celebration of the first National Rover-Ranger Jamboree.
बालोद। छत्तीसगढ़ का बालोद जिला देशभर के युवाओं के लिए नया गौरव केंद्र बनकर उभरा है। ग्राम दुधली में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में देश-विदेश से लगभग 15 हजार रोवर-रेंजर भाग ले रहे हैं। इस आयोजन में युवा अपनी सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और उत्साह का प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह ऐतिहासिक आयोजन छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने का सुनहरा अवसर साबित हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस जंबूरी के माध्यम से युवाओं को कैम्पिंग, रोवर-रेंजर प्रशिक्षण, सांस्कृतिक संध्या और सामुदायिक सेवा कार्यों से जोड़ा गया है, जिससे उनमें राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो रही है।
जंबूरी में विभिन्न राज्यों और देशों से आए प्रतिभागी एक-दूसरे की संस्कृति, परंपराओं और कार्यशैली से परिचित हो रहे हैं। इससे आपसी भाईचारा, समन्वय और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा मिल रहा है, साथ ही युवाओं में सामाजिक सेवा के प्रति समर्पण भी मजबूत हो रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं में खेल, कौशल विकास और व्यक्तित्व निर्माण के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने कहा कि अनुशासित और सशक्त युवा शक्ति ही विकसित भारत की मजबूत नींव है।
मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं का यह उत्साह और समर्पण छत्तीसगढ़ का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराता रहेगा। उन्होंने अंत में “जय हिंद, जय छत्तीसगढ़” के उद्घोष के साथ युवाओं का उत्साहवर्धन किया।