Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Balodabazar road accident, 3 died tragically after being hit by a speeding vehicle
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार वाहनों से जुड़ा एक बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बता दें कि, घटना सुहेला थाना क्षेत्र में हुई। बताया गया है कि तीन दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।