Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Big announcement by industrialist Gautam Adani Adani Group will invest Rs 65 thousand crore in Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने आज रविवार को सीएम आवास में एक बड़ी घोषणा की है। सीएम साय से मुलाक़ात के बाद चर्चा में उन्होंने प्रदेश में भारी भरकम निवेश का ऐलान किया है। इस प्रोजेक्ट में पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट आदि शामिल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अडानी समूह छत्तीसगढ़ में 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसमें रायपुर, कोरबा, रायगढ़ में विद्युत परियोजना में निवेश शामिल है. इसके अलावा सीमेंट उद्योग में भी में अडानी समूह निवेश करेगा। इस तरह छत्तीसगढ़ में अडानी समूह उद्योग विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा।
सीएम साय के साथ गौतम अडानी की मीटिंग में रक्षा संबंधी उपकरणों के राज्य में निर्माण को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ-साथ ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना में संभावित सहयोग पर चर्चा की बात की गई है। छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर की स्थापना पर भी बात हुई है। इसके आलावा राजधानी रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अडानी ग्रुप के बिजली प्लांट का विस्तार होगा। इसके लिए 60,000 करोड़ रुपये के नियोजित निवेश की घोषणा अडानी ग्रुप ने की है। इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट का इजाफा होगा। अडानी समूह सीमेंट प्लांट के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
अडानी ग्रुप सीआरआर (Corporate Social Responsibility) यानि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत छत्तीसगढ़ में खर्च करेगा। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में अडानी समूह अपना योगदान देगा। सीआरआर के तहत अगले चार साल में कुल 10 हजार करोड़ रुपये की सहायता अडानी ग्रुप करेगा।
इसे भी पढ़ें:- उद्योगपति गौतम अडानी ने की छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात