Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Bengaluru stampede case: HC takes suo motu cognizance; plea to be heard today at 2:30 pm
कर्नाटक। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार से घटना पर रिपोर्ट की मांग की है। कर्नाटक हाईकोर्ट आज दोपहर 2.30 बजे इस मामले की सुनवाई करेगा।
बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की पहली आईपीएल जीत का जश्न बीते बुधवार को अत्यंत दुखद हो गया, जब यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोग मारे गए जबकि 33 अन्य घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब प्रशंसक आरसीबी टीम द्वारा आईपीएल 2025 ट्रॉफी उठाने के जश्न में शामिल होने जा रहे थे।
वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने कब्बन पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में CM सिद्धारमैया, डिप्टी CM डीके शिवकुमार और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कल घटना के बाद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए CM सिद्धारमैया ने कहा कि ‘मैं इस घटना का बचाव नहीं कर रहा, लेकिन देश में पहले भी कई बड़े हादसे हुए हैं, जैसे कुंभ मेले में 50-60 लोगों की जान गई। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि हम जिम्मेदारी से बचें।’ वहीं, भाजपा ने उनके इस्तीफे की मांग की है।
इसे भी पढ़ें:- RCB की जीत का जश्न बना मातम: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 की मौत..