

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bhojpuri power star Pawan Singh's U-turn, will contest Lok Sabha elections
नई दिल्ली। भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है। इससे पहले उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब पवन सिंह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जारहे है। इसका ऐलान खुद उन्होंने किया है।
पवन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए इसका ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, "मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।"
बता दें कि, बीजेपी ने अपनी पहली सूची में सबको चौकाते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था। बीजेपी ने उन्हें बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दी थी। लेकिन उन्होंने अगले ही दिन चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। उन्होंने 3 मार्च को कहा था, ''भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।''
पवन सिंह को टिकट मिलने के बाद टीएमसी के नेता उनका लगातार विरोध कर रहे थे। पवन सिंह के एक गाने को लेकर उन्हें टारगेट किया जाने लगा था। माना जा रहा था कि टारगेट किए जाने के बाद पवन सिंह ने 24 घंटे के अंदर यह बात कही थी।
पवन के मना करने के बाद खबर थी की बीजेपी भोजपुरी की फेमस अभिनेत्री अक्षरा सिंघको आसनसोल से चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकि अक्षरा सिंह की ओर से या बीजेपी की ओर से इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई थी।
मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है जय माता दी