Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Big blow to Anwar Dhebar, accused in liquor scam case from SC top court cancels bail
रायपुर। शराब घोटाला के मुख्य आरोपियों में से एक अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उसकी जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है। बताया जा रहा है जिस मेडिकल ग्राउंड के आधार पर अनवर ढेबर को जमानत मिली थी, वही गलत साबित हो गई है।
बता दें कि, किडनी और गॉलब्लैडर स्टोन की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जुलाई में हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर को अंतरिम जमानत दी थी। हालांकि अनवर ढेबर के इस मडिकल रिपोर्ट के चक्कर राजधानी के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एक गोस्ट्रो सर्जन की नौकरी चली गई। गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने के आरोप में सरकार ने डॉक्टर को बर्खास्त करने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज करा दी थी। शराब घोटाला के आरोप में जेल में बंद ढेबर को 8 जून को ईलाज के लिए डीकेएस ले जाया गया था। सूत्रों के अनुसार इसी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जुलाई में हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है।