Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Big incident of theft in Shastri Bazaar: Thieves stole Rs 6.50 lakh from businessman by stealing his phone
रायपुर। शास्त्री मार्केट में सब्जी खरीदने गए कपड़ा व्यवसायी का मोबाइल 26 अक्टूबर को जेब से चोरी हो गया। उन्होंने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आवेदन दर्ज कर लिया। इस बीच, पांच दिन के भीतर चोरों ने उनके मोबाइल और सिम कार्ड का दुरुपयोग कर उनके बैंक खाते से साढ़े छह लाख रुपये निकाल लिए।
बता दें कि, बैंक से एक ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर व्यापारी को स्थिति का पता चला। उसने तुरंत अपने खाते से शेष राशि निकाल ली। इसके बाद उसने गोलबाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शास्त्री बाजार में कई लोग मोबाइल चोरी से जुड़ी इसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि, शंकर नगर सेक्टर-1 में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी हरभजन सिंह राजपाल 26 अक्टूबर को सब्जी खरीदने के लिए बाजार गए थे। वहां पर जेबकतरे ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अपना सिम कार्ड बंद करवाया।
शास्त्री मार्केट के बारे में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें इसे धोखाधड़ी वाला मार्केट बताया गया है। उन्होंने अपने मोबाइल फोन की चोरी और अपने खातों से अनधिकृत निकासी सहित इसी तरह की घटनाओं के अपने अनुभव साझा किए हैं। ऐसी घटनाओं की बढ़ती आवृत्ति पर जनता में आक्रोश बढ़ रहा है, फिर भी यह धारणा है कि पुलिस कार्रवाई में कमी है।