

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Big news: Air Force's Jaguar fighter jet crashes in Churu, Rajasthan, two bodies found from the debris
राजस्थान। राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खेतों में विमान का जलता हुआ मलबा बिखरा हुआ पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आसमान से आग की लपटों के साथ विमान गिरता नजर आया। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दो शवों को मलबे में देखा। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर दमकल की मदद से आग बुझाने का काम किया गया।

रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान भारतीय वायुसेना का जगुआर था। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। वायुसेना की ओर से क्रैश की तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं।
इस दुखद घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। यह साफ नहीं हो सका है कि मृतक दोनों वायुसेना कर्मी थे या कोई स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है। शवों की पहचान और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के लिए जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है, ताकि राहत और जांच कार्यों में कोई बाधा न आए। वहीं, हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।