ताजा खबर

बड़ी खबर: PM मोदी ने काशी को दी बड़ी सौगात; 3880 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- 'काशी हमार हौ, हम काशी के हईं'..

By: आशीष कुमार
VARANASI
4/11/2025, 4:20:44 PM
image

Big news PM Modi gave a big gift to Varanasi inaugurated projects worth 3880 crores

वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को वाराणसी के मेहदीगंज में 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क अवसंरचना, बिजली, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में विकास शामिल है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

"काशी हमार हौ, हम काशी के हईं" : पीएम मोदी

एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शहर के तेजी से विकास पर प्रकाश डाला और कहा कि, काशी अब केवल पुरातनता का प्रतीक नहीं रह गया है, बल्कि प्रगति के मॉडल के रूप में उभरा है। उन्होंने बुनियादी ढांचे के उन्नयन, धार्मिक पर्यटन और बेहतर नागरिक सुविधाओं का हवाला देते हुए परिवर्तन की प्रशंसा की, जिसने प्राचीन शहर को एक आधुनिक शहरी केंद्र में बदल दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी में कहा कि, काशी हमार हौ, हम काशी के हईं। उन्होंने पिछले एक दशक में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया और विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड और तीन भौगोलिक संकेत (जीआई) के प्रमाण पत्र भी सौंपे और बनास डेयरी (अमूल) से जुड़े राज्य के डेयरी किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी हस्तांतरित किया।

सबका साथ- सबका विकास : बीजेपी का विचार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है- सबका साथ-सबका विकास। हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है- सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास।

10 वर्षों में बनारस के विकास ने पकड़ी नई गति

उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं। आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं, प्रगतिशील भी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया। आज हम उनके विचारों को, उनके संकल्पों को, नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं, नई ऊर्जा दे रहे हैं।

हनुमान जन्मोत्सव से पहले आज काशी में आने का सौभाग्य मिला : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है और आज मुझे संकटमोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां एकत्र हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में काशी है। काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं।

ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

पीएम मोदी ने कहा कि, पूर्वांचल के अनेक हिस्सों में जुड़ी ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाले अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, गांव-गांव, हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र, हर परिवार, हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प।

पीएम मोदी ने 19 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

जल जीवन मिशन 130 ग्रामीण पेयजल योजना--- 345.12 करोड़

उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण- 43.85 करोड़

बाबतपुर से जमालपुर तक सड़क मार्ग चौड़ीकरण- 32.73 करोड़

वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क चौड़ीकरण- 21.98 करोड़

रामनगर पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरियां तक सड़क चौड़ीकरण - 5.79 करोड़

पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल- 24.96 करोड़

पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षा कर्मी के लिए बैरक निर्माण-10.02 करोड़

नगर के छह वार्डों का सुंदरीकरण -27.33 करोड़

सामने घाट का पुनर्विकास कार्य- 10.55 करोड़

रामनगर में शास्त्री घाट का पुनर्विकास-10.55 करोड़

रोहनिया विस क्षेत्र में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास-4.18 करोड़

राजकीय पालीटेक्निक कुरू-पिंडरा का निर्माण- 10.60 करोड़

सरकार वल्लभभाई पटेल राजकीय महाविद्यालय बरकी, सेवापुरी में निर्माण कार्य-7.60 करोड़

ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण -12 करोड़

ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य-7.12 करोड़

नगर में स्कल्पचर की स्थापना - 9.34 करोड़

400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन साहूपुरी-चंदौली-493.97 करोड़

400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें मछलीशहर जौनपुर-428.74 करोड़

400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें भदौरा गाजीपुर -122.70 करोड़

पीएम मोदी ने 25 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर अंडर पास टनल का निर्माण -652.64 करोड़

विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य-584.41 करोड़

एमएसएमई यूनिटी माल का निर्माण -154.71 करोड़

रिंग रोड़ तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य- 161.36 करोड़

भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईआवेर का निर्माण -118.84 करोड़

मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण -56.73 करोड़

काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण-23.66 करोड़

कुरू कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण- 18.08 करोड़

हाथीवार-चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण -6.62 करोड़

बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण -9.85 करोड़

पुलिस लाइन आवासीय छात्रावास -76.42 करोड़

थाना शिवपुर में प्रशासनिक भवन का निर्माण -10.60 करोड़

थाना मिर्जामुराद में प्रशासनिक भवन का निर्माण -7.99 करोड़

थाना लालपुर पांडयेपुर में प्रशासनिक भवन निर्माण- 7.31 करोड़

थाना बड़ागांव में प्रशासनिक भवन निर्माण-7.14 करोड़

विभिन्न पार्कों का सुंदरीकरण कार्य- 25 करोड़

ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विकास कार्य-12 करोड़

शिवपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण- 6.15 करोड़

भेलूपुर में डब्ल्यूटीपी पर एक मेगावाट सोलर संयंत्र-9.26 करोड़

77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण -12.60 करोड़

यूपी कालेज में सिंथेटिक हाकी टर्फ, फ्लड लाइट आदि-8.37 करोड़

40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण - 30.50 करोड़

कस्तूरबा विद्यालय चोलापुर में भवन का निर्माण -4.17 करोड़

220 केवी सब स्टेशन संपूर्णानंद विश्वविद्यालय -191.14 करोड़

132 केवी सब स्टेशन का निर्माण गाजीपुर -59.50 करोड़

10 साल में, दूध के उत्पादन में करीब 65 प्रतिशत वृद्धि हुई

पीएम मोदी ने कहा कि हमने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है, उनके लिए लोन की सीमा बढ़ाई है, सब्सिडी की व्यवस्था की है और खुरपका और मुंहपका (एफएमडी) से पशुधन को बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। आज भारत, दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। 10 साल में, दूध के उत्पादन में करीब 65 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है

प्रधानमंत्री ने कहा कि, ये सफलता देश के करोड़ों किसानों की है, देश के पशुपालक भाइयों की है। ये सफलता एक दिन में नहीं मिली है, बीते 10 वर्षों से हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड से आगे बढ़ा रहे हैं। 10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वो भी हम जानते हैं। आज स्थितियां अलग हैं, मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।

इसे भी पढ़ें:- PM मोदी पहुंचे वाराणसी; इस मामले में DM और पुलिस कमिश्नर को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media