Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Big police action on cow smuggling: 30 cows rescued after siege, accused absconds from the spot
बालोद। बालोद जिले में पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 गायों को सफलतापूर्वक छुड़ाया है। बीती रात एक ट्रक में 30 गायों को भरकर गुंडरदेही के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस ने ट्रक को रोककर उसे छुड़ाने में सफलता हासिल की। इस बीच, आरोपी तस्कर मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बता दें कि, गुंडरदेही पुलिस को मुखबिर से गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए रात करीब 3 बजे नाकाबंदी की। हालांकि, वाहन चालक और उसके साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने तस्करी के दौरान ले जाई जा रही 30 गायों को छुड़ाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया।