Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Big success of soldiers: 14 guns, tiffin bombs and explosives recovered, Naxalites' conspiracy foiled
कोंडागांव। कोंडागांव जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। कुंदर तुमड़ीबल के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। अधिकारियों के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवान संयुक्त ऑपरेशन में लगे हुए थे।
संयुक्त अभियान के दौरान जवानों ने 14 बंदूकें, 14 टिफिन बम और 2 प्रेशर कुकर बरामद किए। इसके अलावा, नक्सली शिविर में बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य और दैनिक जरूरत की चीजें भी बरामद की गईं। विस्फोटकों की बड़ी मात्रा में बरामदगी के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक वी. अक्षय कुमार ने बताया कि, कोंडागांव पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। जवानों को कुदुर, दीपोकोडेनर, तुमरीवाल और आसपास के पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम को तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि तुमरीवाल के जंगली पहाड़ी इलाके में हथियारों और विस्फोटक सामग्री का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया है।
उग्रवादी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। मुखबिरों से मिली जानकारी के मुताबिक इन उग्रवादियों की मौजूदगी का पता चला है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल, बरामद हथियारों और विस्फोटकों के बारे में जांच चल रही है।