Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Breaking News Kawasi Lakhma sent on judicial remand for so many days
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शाम होते होते लखमा को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया है। वहीं उन्हें 21 जनवरी तक ईडी की रिमांड में रखा गया है। वहीं कयास लगाए जा रहे है कि, ईडी की पूछताछ में कई बड़े नामों के खुलासे भी हो सकते है।
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, वह गरीब आदमी है इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। इसके पीछे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और विष्णुदेव साय है। उनके घर से एक रुपये भी बरामद नहीं हुआ है, न ही कोई कागज पाया गया है। सरकार ने फर्जी मामला बनाया है। बस्तर और छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव होने है इसलिए यह साजिश रची गई है। वह कांग्रेस के लिए जीते रहे है और कांग्रेस के लिए ही मरेंगे।