ताजा खबर

बीजापुर-कांकेर एनकाउंटर : नक्सलियों की तरफ से आई पहली प्रतिक्रिया, स्वीकारा 31 साथियों का मारा जाना, जारी किया प्रेस नोट

By: शुभम शेखर CHECKED BY ASHISH
Narayanpur
3/28/2025, 2:27:59 PM
image

Bijapur Kanker encounter First reaction from Naxalites accepted the killing of comrades issued press note

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-कांकेर एनकाउंटर मामले में नक्सलियों की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। नक्सलियों ने 20 मार्च को बीजापुर में 26 व कांकेर में 4 साथियों का मारा जाना स्वीकार किया है। नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर इसे स्वीकार किया है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में 25 मार्च को 3 साथियों की मौत भी स्वीकर किया है। इसके अलावा नक्सलियों ने बीजापुर मुठभेड़ में हाल में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली मोड़ियम दिनेश के मारे जाने का भी दावा किया है। 

इसे भी पढ़ें - CG News: बीजापुर मुठभेड़ को लेकर बड़ा खुलासा; 'नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम' ने दी थी सुरक्षाबलों को जानकारी; ऐसे बनाई गई थी योजना

प्रेस नोट में क्या कहा ?

'बिजापुर जिला का गंगलूर एरिया में मार्च 20 के दिन पिड़िया, मदुम, करका गाँवों के बीच हुए सरकारी हत्याकांड में हमारे प्रिय 26 कामरेड्स शहीद हुए हैं। उसी दिन उत्तर बस्तर में 4 कामरेड्स शहीद हुए हैं। मार्च 25 के दिन इन्द्रवति एरिया में 3 कामरेड्स शहीद हुए हैं। इन तमाम कामरेडों को दक्षिण सब जोनल ब्युरों ने सिर झुकाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इन तमाम कामरेडों का बलिदान व्यर्थ नहीं होगा। उनका अधुरा आशय को पूरा करेंगे। आंदोलन को आगे ले जाएंगे।

पिड़िया, करका घेरबंदी हमला को हमारे पार्टी, पीएलजीए योद्धाओं ने बहादुराना प्रतिरोध करते हुए कई सारे कमाण्डो पुलिस को मार गिराया। इसमें हाल ही में पुलिस के सामने सरेंडर हुआ गद्दार मोड़ियम दिनेश भी मार गया। लेकिन केन्द्र-राज्य सरकारे इसे छिपाने की कोशिश करते हुए झूठा समाचार प्रसारित किए हैं। मात्र एक कमाण्डों मारे जाने का स्वीकारा। कई घेरबंदी हमलों में हमारे बलो के प्रतिरोध में कई सारे पुलिस वाले मारे जाने के बावजूद उसे केन्द्र-राज्य सरकारें छिपा रहे हैं। इसे केन्द्र राज्य सरकारों की, पुलिस की कायरता उजागर हो रहा है…'

 

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media