Gariaband police got a big success 8 lakh rupees of extortion money hidden by Naxalites and explosive material recovered
छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को ही करीब 30 नक्सलियों को सुरक्षाबल के जवानों ने मौत के घाट उतार दिया। इसी कड़ी में अब गरियाबंद पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। माओवादियों ने पंडरीपानी के पहाड़ी इलाके में 8 लाख नगद और विस्फोटक सामग्री छिपाए थे जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
गुरुवार (20 मार्च) सुबह जिला पुलिस, कोबरा बटालियन और CRPF की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। बीडीएस टीम की मौजूदगी में एक पेड़ के नीचे खुदाई की गई। सफेद बोरी में रखे बड़े टिफिन डिब्बे से नीली पन्नी में लिपटे नगद पैसे बरामद हुए। इसके अलावा 13 जिलेटिन और नक्सली साहित्य भी मिला।
एसपी निखिल रखचे के नेतृत्व में चलाए जा रहे 'नई शुरुआत' अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मैनपुर थाना क्षेत्र से लगे पंडरी-पानी के पहाड़ी इलाके में धमतरी-गरियाबंद-नुआपड़ा डिविजन कमेटी द्वारा उगाही का पैसा छिपाया गया था।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media