बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के जोरापारा मोड़ पर स्थित एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि, दुकान में रखे सारे कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार धुआं उठता देख तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर 112 की टीम के साथ दमकल की गाड़ियाँ भी पहुंचीं और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा रहा है आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक, लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media