Landslide wreaks havoc in Himachal's Manikaran: 6 dead including 3 women, 5 seriously injured
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित मणिकर्ण में एक भयंकर भूस्खलन हुआ, जिसके कारण घटनास्थल पर ही छह लोगों (तीन महिलाएं और तीन पुरुष) की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह घटना बीते रविवार शाम को करीब 5 बजे हुई, जब कई लोग गुरुद्वारे के सामने सड़क किनारे बैठे थे। भूस्खलन के दौरान, पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा गिरा, साथ ही एक पेड़ भी गिर गया, जिससे आस-पास के कई लोग प्रभावित हुए।
रिपोर्ट के अनुसार, एक सड़क किनारे विक्रेता, एक सूमो चालक और तीन पर्यटकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है।
कुल्लू के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने बताया कि मणिकर्ण गुरुद्वारा के पार्किंग क्षेत्र के पास पेड़ उखड़ने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है और प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।
मणिकर्ण के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है और बचाव अभियान का समन्वय कर रही है। क्षेत्रीय राजस्व एजेंसी भी स्थिति का आकलन करने के लिए मौके पर मौजूद है। फायर ब्रिगेड पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। बीएमओ डॉक्टरों की एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
कुल्लू के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट विकास शुक्ला ने बताया कि, वे घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और फिलहाल स्थिति पर नजर रख रहे हैं। मृतकों को ले जाने के लिए एक वाहन घटनास्थल पर भेजा गया है। स्थिति नियंत्रण में है और बचाव अभियान आगे बढ़ने पर आगे की जानकारी दी जाएगी।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media