Road Accident News: Horrible road accident in Aligarh, three traders returning from Goverdhan Parikrama died, two seriously injured
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बदायूं के तीन व्यापारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बीते बुधवार देर रात अलीगढ़-मथुरा रोड पर मौनिया बंबा के पास इगलास थाना क्षेत्र में हुई। मथुरा से लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से हुई तेज आवाज के कारण मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई और स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने सभी को वाहन से बाहर निकाला। दुर्भाग्य से, तीन लोग पहले ही अपनी चोटों के कारण दम तोड़ चुके थे।
घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, तीनों व्यापारी बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों के रहने वाले थे। वे गोवर्धन परिक्रमा और बिहारी जी के दर्शन करके लौट रहे थे। हादसे में नंदन कोल्ड स्टोर के मालिक सचिन वार्ष्णेय (28), राज कम्युनिकेशन के मालिक मोहित राज (36) और मधुबन होटल के मालिक विक्की (38) की तत्काल मौत हो गई। साथ ही खाद व्यापारी शशिकांत और अंशुल को भी गंभीर चोटें आई हैं।
दोनों व्यक्तियों का उपचार अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे अलीगढ़ की ओर चल पड़े। तीन व्यापारियों की असामयिक मौत से व्यापारी समुदाय में शोक की लहर छा गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा, जबकि घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी जाएगी। जल्द ही उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media