Jabalpur Road Accident: A bus full of passengers went out of control and overturned, 3 died, 25 injured
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना रमनपुर घाटी में हुई, जो बरगी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यात्रियों से भरी बस अयोध्या से नागपुर जा रही थी। सुबह करीब 4:45 बजे बस ने नियंत्रण खो दिया और रमनपुर घाटी के पास पलट गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। साथ ही तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media