Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Breaking News Big update in journalist Mukesh Chandrakar murder case Ritesh Chandrakar the main accused in the brutal murder of a journalist arrested
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों समेत मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बताते चले कि, रितेश वहीं ठेकेदार है जिसकी प्रॉपर्टी पर बने सेप्टिक टैंक में मुकेश चंद्राकर की बॉडी मिली थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और जल्द इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है।
आपको बता दें कि, सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या कर दी गई है। वो एक जनवरी की शाम सात बजे से लापता थे। उनका शव सेप्टिक टैंक में मिला है। ठेकेदार और उनके रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर के बाडे़ में बने सेप्टिक टैंक से उनकी लाश निकाली गई। मौके पर पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रही। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़ें:- कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर, मुकेश चंद्राकर की हत्या पर भाजपा का ट्वीट
वहीं इधर शनिवार को इस मामले से आक्रोशित पत्रकारों ने बीजापुर में भारी संख्या में चक्काजाम किया है। बीजापुर समेत बस्तर संभाग के पत्रकार सड़क पर बैठे हुए हैं। पत्रकारों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, एसपी को सस्पेंड करने ,ठेकेदार की वैध और अवैध संपत्तियों की कुर्की, सरकारी टेंडर की निरस्तीकरण और बैंक खाते सीज करने की भी मांग की। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से मुख्य आरोपी ठेकेदार रितेश चंद्राकर को दिल्ली से पकड़ा गया है। पुलिस ने रितेश को बीजापुर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि, हत्याकांड में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं और फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इसे भी पढ़ें:- मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में संदिग्ध ठेकेदार सुरेश ने नामी अखबार में 1 जनवरी को फुल पेज छपवायी थी खुद के संघर्ष की कहानी