नई दिल्ली। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने नवरात्रि के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित अपने शासकीय आवास में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गृह प्रवेश किया।
गृह प्रवेश समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी, सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी, श्री विजय बघेल जी, श्री चिंतामणि महाराज जी, श्री राधेश्याम राठिया जी, श्रीमती कमलेश जांगड़े जी, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी, श्री महेश कश्यप जी, श्री भोजराज नाग जी सहित अनेक वरिष्ठ नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में गृह प्रवेश का अवसर मिला। उन्होंने माँ दुर्गा से देश, प्रदेश और जनता के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि यह नया निवास जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगा और उनके लिए हमेशा खुला रहेगा।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media