

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CBSE Board Exams 2026: 10th-12th exams to begin on February 17, Class 10 exams announced twice a year
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। खास बात यह है कि अब से कक्षा 10वीं के छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) की सिफारिशों के अनुरूप है।
17 फरवरी से शुरू होकर अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं
सीबीएसई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 मार्च 2026 को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 9 अप्रैल 2026 तक चलेगी।
दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
क्लास 10 के लिए साल में दो बार परीक्षा
2026 से बोर्ड ने 10वीं के छात्रों के लिए साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य छात्रों के तनाव को कम करना और उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के अधिक अवसर देना है। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) के तहत लागू किया जा रहा है।
पहली बार जारी की गई थी प्रारंभिक डेटशीट
सीबीएसई ने 24 सितंबर 2025 को कक्षा 9वीं और 11वीं के पंजीकरण डेटा के आधार पर एक अस्थायी प्रारंभिक डेटशीट भी जारी की थी, ताकि स्कूल, शिक्षक और छात्र अपनी तैयारी पहले से तय कर सकें।
इस तरह डाउनलोड करें डेटशीट
1. सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट [cbse.gov.in](https://cbse.gov.in) पर जाएं।
2. होमपेज पर मौजूद “Latest @ CBSE” सेक्शन पर क्लिक करें।
3. वहां आपको ‘CBSE Board Exam Datesheet 2026’ का लिंक दिखाई देगा।
4. अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) की टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करें।
5. डेटशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।