Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CBSE board exams start from 15th February datesheet released announced 86 days ago
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड ने बुधवार देर रात एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी। यह पहली बार है जब सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट कम से कम 86 दिन पहले जारी की है।
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा की तिथियों को इस तरह से निर्धारित किया गया है कि छात्रों को किसी भी दो विषयों की परीक्षा के बीच पर्याप्त अंतर मिले। डेटशीट को करीब 40,000 विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, ताकि छात्रों के द्वारा चुने गए विषयों की परीक्षा एक ही दिन न हो।
कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी और छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर पूरी डेटशीट देख सकते हैं।
कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य विषयों की परीक्षा की तिथियां इस प्रकार होंगी:
कक्षा 10वीं: 15 फरवरी को अंग्रेजी, 20 फरवरी को विज्ञान, 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 28 फरवरी को हिंदी, और 10 मार्च को गणित।
कक्षा 12वीं: 15 फरवरी को उद्यमिता, 20 फरवरी को कंप्यूटर एप्लीकेशन, 21 फरवरी को फिजिक्स, 22 फरवरी को बिजनेस स्टडी, 27 फरवरी को कैमिस्ट्री, 8 मार्च को गणित, 11 मार्च को अंग्रेजी, 15 मार्च को हिंदी, 19 मार्च को इकोनामिक्स, 22 मार्च को राजनीतिक विज्ञान, और 1 अप्रैल को इतिहास की परीक्षा होगी।