CG News CBI raids the house of MLA Devendra Yadav's representative
रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि राकेश उर्फ भोलू श्रीवास्तव के घर गुरुवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र में हुई, जहां CBI की टीम दल-बल के साथ भोलू श्रीवास्तव के निवास पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार, टीम किसी मामले की जांच के सिलसिले में वहां पहुंची थी, लेकिन बिना किसी पूछताछ के कार्रवाई शुरू कर दी गई।
स्थानीय लोगों में इस अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि CBI किस मामले की जांच कर रही है। भोलू श्रीवास्तव, जो विधायक देवेंद्र यादव के करीबी सहयोगी और प्रतिनिधि के तौर पर जाने जाते हैं, के घर पर यह कार्रवाई सुबह के शुरुआती घंटों में शुरू हुई। CBI की टीम ने घर की तलाशी शुरू कर दी, लेकिन इस ऑपरेशन के पीछे का कारण अभी रहस्य बना हुआ है।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन को भी इस कार्रवाई की जानकारी दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आगे की जानकारी के लिए CBI से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें:- बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेन्द्र यादव सहित 8 पर आरोप तय, होगी कार्रवाई..
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media