CG Breaking Kawasi Lakhma appeared in EOW special court in the liquor scam case
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की विशेष कोर्ट में पेशी के लिये लाया गया है।
दरअसल, ईओडब्ल्यू ने घोटाले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए लखमा के प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी, जिसके लिए 1 दिन पहले मंगलवार को आवेदन दाखिल किया गया था। आज इस पर कोर्ट में सुनवाई होनी है। सूत्रों के अनुसार, शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा के प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन लगाया गया था, जिसके बाद आज आवेदन पर सुनवाई के लिए कवासी लखमा को पेश कराया गया है। विशेष कोर्ट में दोपहर बाद पूरे मामले की सुनवाई शुरू की जाएगी। ईओडब्ल्यू प्रोडेक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए कवासी लखमा को रिमांड पर ले सकती है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media