CG Breaking Legal action on Bollywood actor Shahrukh Khan Case filed in Raipur court against misleading advertisemen
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रहीं है। रायपुर कोर्ट में बॉलीवुड के अभिनेता फिल्म एक्टर शाहरुख खान पर अधिवक्ता फैजान खान ने केस दर्ज कराया है। उनके खिलाफ भ्रामक विज्ञापन कर युवाओं को गुमराह करने का का आरोप लगाया गया है। अधिवक्ता फैजान ने आरोप लगाया है कि, शाहरुख जैसे बडे़ अभिनेता युवाओं को विज्ञापनोंं के जरिये भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रायपुर सिविल कोर्ट में केस नंबर 99/2025 दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार विमल पान मसाला, फेयर हैंडसम और ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स का प्रचार करने के मामले में यह केस दर्ज करवाया गया है। इस केस में नेटफ्लिक्स, गूगल जैसी बड़ी कम्पनियों को भी पक्षकार बनाया गया है। 29 मार्च को मामले की अगली सुनवाई रखी गई है।
आपको बता दें कि, ये वहीं अधिवक्ता फैजान खान है, जिनपर नवम्बर महीने में बीते वर्ष (2024) को महाराष्ट के मुंबई (बांद्रा) थाने में 5 नवंबर को शाहरुख खान को जान से मरने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया गया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस उनके फोन को ट्रैस करते हुए राजधानी रायपुर आ पहुंची थी, और फैजान खान को गिरफ्तार करने वाली थी। जिससे पूर्व उन्होंने पुलिस को बताया कि, उनका फोन बीते 2 नवंबर को ही चोरी हो गया था, और उन्होंने रायपुर के पंडरी थाना इलाके में फोन चोरी होनी की केस दर्ज कराई है। जिसके बाद मुंबई पुलिस उस अन्य आरोपी की तलाशी में जुट गई थी और रायपुर अधिवक्ता फैजान खान को पुलिस ने बांद्रा थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
इसे पढ़ें :- अभिनेता शाहरूख खान को धमकी देने वाले फैजान से पुलिस ने आरोपी को 14 नवंबर को मुंबई बुलाया
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media