Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Breaking: Sai cabinet expansion, more than 2 ministers can take oath, date fixed!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले दिनों हुई चर्चाओं के बीच ताजा जानकारी यह है कि शपथ ग्रहण समारोह की तिथि तय हो गई है। इससे कई महीनों से चल रहा इंतजार खत्म होने का संकेत मिलता है। तिथि के साथ ही सूत्रों का कहना है कि दो से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
सूत्र के अनुसार, मंत्रिमंडल का विस्तार 12 या 13 जनवरी को होना तय है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो 12 जनवरी की शाम को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि, यदि किसी कारणवश 12 तारीख को यह नहीं हो पाता है तो 13 जनवरी की सुबह शपथ ग्रहण समारोह तय किया गया है।
संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाओं में संकेत मिल रहे हैं कि आरएसएस पृष्ठभूमि से जुड़े दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए संगठन की ओर से दबाव है। साथ ही, संकेत मिल रहे हैं कि आरएसएस की ओर से उनके नाम की पैरवी की गई है। साथ ही, उन्हें शामिल किए जाने को यादव समुदाय को जोड़ने की रणनीतिक पहल के तौर पर देखा जा रहा है। एक और प्रमुख नाम जिस पर विचार किया जा रहा है, वह है अमर अग्रवाल, जिनकी उम्मीदवारी संगठनात्मक सूत्रों के अनुसार, लगभग पक्की होती दिख रही है।
वहीं 14 साल तक मंत्री रह चुके अमर अग्रवाल अपने परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण के लिए पहचाने जाते हैं। स्वतंत्र रूप से काम करने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले, पिछली रमन सरकार के दौरान आबकारी नीति बनाने में उनकी अहम भूमिका थी, जिसमें शराब बिक्री ठेका प्रणाली को समाप्त कर दिया गया था। इस फैसले से आबकारी राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि हुई। अमर अग्रवाल जीएसटी परिषद में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले देश के एकमात्र व्यक्ति भी हैं।