Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Force penetrated into the core of Naxalites, news of heavy loss to Naxalites in joint operation: No official confirmation
बस्तर। बीजापुर में जवानों के सहीद होने के बाद एक बार फिर नक्सल विरोशी अभियान को तेज करते हुए सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। खबर है कि, डीआरजी कोबरा एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों के बटालियन इलाके में प्रवेश कर चुके हैं। सुरक्षाबलों की नक्सलियों से कई बार मुठभेड़ की खबर भी सामने आ रही है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने की खबर आ रही है। हालांकि, मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार, जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र माओवादियों के कोर जोन में कल यानि बुधवार को सुकमा डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी माओवादियों के उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे। इस अभियान के दौरान आज गुरुवार को सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों से रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ एवं मुठभेड़ स्थल व आस-पास क्षेत्रों की सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है।