

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Breaking: Truth of Bilaspur train accident comes to light, CRS report exposes safety lapse, find out who is responsible
बिलासपुर। चार नवंबर को गेवरारोड-बिलासपुर लाइन पर हुए बिलासपुर ट्रेन हादसा की सीआरएस ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार, कंट्रोलर को घटना की सूचना सात मिनट बाद दी गई, जबकि नियमों के अनुसार इसे एक मिनट के भीतर देना अनिवार्य है। इसके कारण स्टेशन में हुटर देर से बजा और राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित हुआ।
हादसे की भयावहता
इस दुर्घटना में चालक विद्यासागर समेत 13 यात्रियों की मौत हुई और 20 लोग घायल हुए। सीआरएस ने स्पष्ट किया कि समय पर सूचना और तुरंत राहत कार्य यात्रियों की जान बचाने में निर्णायक होते हैं। रिपोर्ट में रेल प्रशासन की लापरवाही और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली में कमजोरियों को उजागर किया गया है।
रेल प्रशासन पर कार्रवाई की संभावना
प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय स्तर पर कुछ कार्रवाई की जा चुकी है। सीनियर डीईई और सीनियर सीएसओ को हटा दिया गया है, जबकि असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज को निलंबित किया गया। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षा और रेलवे विद्युत विभाग के कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
अगले कदम
अब रेलवे प्रशासन अपना पक्ष प्रस्तुत करेगा और पूरी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। सीआरएस फाइनल रिपोर्ट के बाद दुर्घटना के पूर्ण कारणों और लापरवाहियों का विस्तृत खुलासा करेंगे। अधिकारियों का मानना है कि यह रिपोर्ट भविष्य में आपातकालीन सुरक्षा मानकों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।