

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah on a two-day visit to Chhattisgarh, will attend the Bastar Olympics closing ceremony
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शाह शुक्रवार रात 10 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे मेंफेयर रिसोर्ट जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन शनिवार को दोपहर 1:30 बजे वे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:45 बजे जगदलपुर पहुंचने के बाद अमित शाह दोपहर 2:45 से 4:45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
सीएम विष्णुदेव साय ने किया बस्तर ओलंपिक का भव्य उद्घाटन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को बस्तर ओलंपिक के भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंचे। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक अब इस क्षेत्र की पहचान बन चुका है और यह बस्तरवासियों के लिए गौरव का विषय है।
सीएम साय ने बताया कि पिछले वर्ष इस आयोजन में 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जबकि इस वर्ष भागीदारी बढ़कर 3 लाख 91 हजार तक पहुंच गई है, जो बस्तर क्षेत्र में खेलों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।