

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Mary Kom attended the opening of the Bastar Olympics, instilled enthusiasm in the athletes, saying,
जगदलपुर। बस्तर ओलंपिक खेलों के शुभारंभ समारोह में आज गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरी कॉम प्रियदर्शिनी स्टेडियम पहुंचीं। उनके आगमन से मैदान में मौजूद हजारों खिलाड़ियों में उत्साह और ऊर्जा की लहर दौड़ गई। मैरी कॉम ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके जज़्बे और मेहनत की सराहना की तथा प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
“ट्राइबल खिलाड़ी किसी भी स्तर पर कम नहीं”- मैरी कॉम
मीडिया से चर्चा में मैरी कॉम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ट्राइबल युवा–युवतियों को खेलों से जोड़ने की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आदिवासी खिलाड़ी जन्मजात प्रतिभा से सम्पन्न होते हैं और निकट भविष्य में वे अपने गांव, राज्य और देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन करेंगे।
मैरी कॉम ने बताया कि वे स्वयं भी एक गरीब परिवार से आती हैं और शुरुआती दिनों में उनके पास अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। इसके बावजूद लगातार मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प ने उन्हें ओलंपिक पदक तक पहुंचाया। उनकी प्रेरक कहानी ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और बढ़ाया।
“नया बस्तर बन रहा है”-मैरी कॉम
अपने दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें अवसर मिला तो वे चित्रकोट जलप्रपात भी देखना चाहेंगी। बस्तर की प्रगति पर उन्होंने कहा-“यहां विकास की गति साफ दिखाई देती है। यह वास्तव में नया बस्तर है।” साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे स्वयं जनजातीय समुदाय से आते हैं और ट्राइबल क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं।
बस्तर से भी उठेगा ओलंपिक चैंपियन-कॉम
मैरी कॉम ने बस्तर ओलंपिक में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में बस्तर के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक में हिस्सा लेकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि संसाधन सीमित होने के बावजूद लगन, अनुशासन और संकल्प ही किसी भी खिलाड़ी को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाते हैं।