CG Budget Session: Ruckus over difference in paddy production and purchase figures, Leader of Opposition raised questions, Minister Netam said - investigation will be done
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने धान उत्पादन और खरीद में अंतर का मुद्दा उठाया। जवाब में मंत्री रामविचार नेताम ने अपने विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण में प्रस्तुत आंकड़ों और खरीद के आंकड़ों में काफी अंतर है। आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2023-24 के लिए 100 लाख टन उत्पादन का संकेत दिया गया है, जबकि समर्थन मूल्य पर खरीद 144 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गई है। उन्होंने अतिरिक्त 44 प्रतिशत धान के स्रोत पर सवाल उठाया।
उन्होंने आगे कहा कि, चालू वर्ष में 110 लाख टन उत्पादन की रिपोर्ट की गई है। इसके विपरीत, इस वर्ष खरीद 149 मीट्रिक टन की हुई है। यह परीक्षण का विषय है जिसकी जांच की जानी चाहिए। आदिवासी क्षेत्रों में चावल का उत्पादन कम है, फिर भी इन क्षेत्रों से खरीद अधिक हुई है। इसके विपरीत, अधिक उपज वाले क्षेत्रों में खरीद कम हुई है। इससे पता चलता है कि चावल पड़ोसी राज्यों से मंगाया गया होगा। पिछले दो वर्षों में यह अंतर क्रमशः 44 और 36 प्रतिशत रहा है।
जवाब में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी गहन जांच की जाएगी।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media