CG Crime 3 accused arrested for stealing AK 47 rifle 90 live cartridges and valuables from police constable's house
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस जवान के घर से AK-47 राइफल और 90 जिंदा कारतूस के साथ जेवरात की चोरी सनसनीखेज ढंग से चोरी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर AK-47 और जिंदा कारतूस सहित जेवरात जब्त किया है। इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो कि चोरी की वारदात में सहयोग किया करती थी।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा तोमर के गार्ड आशीष तिर्की के घर 1 मार्च की रात चोरों ने धावा बोलकर उनकी सर्विस राइफल AK-47, तीन भरे मैगजीन और जेवरों की चोरी कर ली थी। आशीष तिर्की अपने परिवार के साथ घर बंद कर ससुराल ग्राम बटईकेला गया था। दूसरे दिन 2 अप्रैल को आशीष तिर्की की मां कोरबा से लौटी और घर पहुंची तो चोरी का खुलासा हुआ।
सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने बताया कि, पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। गांधीनगर निवासी पुराने शातिर चोर सागर चौहान पर चोरी का शक हुआ, तो पुलिस ने उसे घर से हिरासत में लिया। वो घर में सोता हुआ मिला। पुलिस ने उसके साथी प्रह्लाद वासुदेव चौबे को भी हिरासत में लिया।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए जेवरातों को बरामद किया। आरोपियों ने AK-47 बंदूक और कारतूस को जमीन में गाड़ दिया था, जिसे जब्त किया गया। पुलिस ने सागर चौहान की मां शांति चौहान को भी संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह मॉर्निंग वॉक के बहाने बंद घरों की रेकी कर सागर चौहान को जानकारी देती थी।
एसपी ने बताया कि, आरोपियों से पूछताछ में चोरी की अन्य घटनाओं में शामिल होना आरोपियों ने स्वीकार किया है। वे चोरी का सामान बेच देते थे। उनका इरादा AK-47 राइफल और कारतूसों को बेचने का था। पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की कार्रवाई भी की है। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media