Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS After ED CBI raids Gaurav Mehta house investigation started in Bitcoin scam case
रायपुर। महाराष्ट्र में 6,600 करोड़ के क्रिप्टो (बिटकॉइन) करेंसी घोटाले के मामले में रायपुर के गौरव मेहता के पचपेड़ी नाका आम्रपाली सोसाइटी स्थित घर पर मुंबई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम के बाद अब सीबीआइ (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की जांच शुरू हो गई है।
बता दें कि, बीतें गुरुवार रात से ही सीबीआइ के अधिकारी घोटाले के मास्टर माइंड बताए जा रहे गौरव मेहता उसके भाई अक्षत मेहता से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ को अंतिम दौर चल रहा है और जल्द ही गौरव की गिरफ्तारी के साथ ही उसे विशेष कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेने की तैयारी भी है। ईडी की टीम ने गौरव मेहता के घर बुधवार की सुबह दबिश दी थी। गौरव मेहता-पुणे के सारथी एसोसिएट आडिट फर्म के कर्मचारी हैं। इस फर्म के कई ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने गौरव के घर व दफ्तर से ढेरों दस्तावेज के साथ ही इलेक्ट्रानिक सबूत एकत्र किए हैं। इसके जरिए गौरव के दिल्ली, महाराष्ट्र के नेटवर्क, निवेशकों से जुड़े लिंक खंगाले जा रहे है।
सूत्रों के अनुसार, गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते हैं, जो पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6,600 करोड़ के क्रिप्टो करेंसी घोटाले की जांच में मदद कर रही थी। उनके जानने वालों के मुताबिक, वह साइबर फील्ड का एक्सपर्ट है।
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों की अब तक हुई हर छापामार कार्रवाई में वह आधिकारिक साइबर सेल टीम में शामिल रहा है। कई राज्यों में हुए चुनावों में इसकी पर्दे के पीछे खासी भूमिका रही थी। पूर्व आइपीएस रवींद्रनाथ 2018 में गौरव की गवाही के बाद जेल गए थे।
गौरव मेहता के घर व दफ्तर में लगातार चली ईडी की कार्रवाई में खास बात यह रही कि, 10 घंटों से ज्यादा समय तक सीबीआइ की पांच सदस्यीय टीम ने गौरव के घर के बाहर कार में बैठकर इंतजार किया। ईडी की कार्रवाई खत्म होने के बाद ही सीबीआइ के अधिकारी गौरव के घर के भीतर घुसे। जांच में क्या-क्या सामने आया है, फिलहाल इसकी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।