Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS CBI raid in Chhattisgarh demanded 37 thousand rupees from employee of own department 2 officers of postal department arrested red handed while taking bribe
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीबीआई लगातार एक्शन मोड में हैं, बीतें शनिवार को महाराष्टृ के बिटकॉइन घोटाला मामलें में गौरव मेहता के घर छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम ने बलौदाबाजार जिले में बड़ी कार्यवाई की हैं। यहां केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने डाक विभाग के पलारी डाक घर में कार्यरत ओवरसियर और सब डिवीजनल इंस्पेक्टर 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने ही विभाग के एक कर्मचारी से रुपए की डिमांड की थी। दोनों अफसरों पर शनिवार को यह कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार सब डिवीजन कार्यालय के ओवरसियर राजेश पटेल और सब डिवीजनल इंस्पेक्टर (SDIP) विनीता मानिकपुरी ने 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था। जांच के दौरान दोनों ने पोस्टमास्टर के दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ियां पाई। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पोस्टमास्टर निर्जला मनहर को कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर उनकी गड़बड़ियों पर पर्दा डालने के लिए रिश्वत मांगी। इसके बाद पहली किस्त में 40 हजार रुपए देने की सहमति बनी।
इससे पहले की पोस्टमास्टर रिश्वत की पहली किश्त देती उसने 19 नवंबर को इसकी शिकायत केन्द्रीय जांच एजेंसी से की। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने दोनों अफसरों को ट्रैप करने का प्लान बनाया। आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ने के लिए CBI की टीम ने प्लानिंग की। इसके बाद टीम ने 23 नवंबर को निर्जला मनहर को 37 हजार रुपए कैश के साथ रिश्वत देने के लिए ऑफिस भेजा। निर्जला मनहर ने जैसे की दोनों अधिकारियों को रिश्वत दी तो CBI ने पकड़ लिया। पूछताछ और बयान दर्ज करने के बाद ओवरसियर राजेश पटेल और सब डिवीजनल इंस्पेक्टर विनीता मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें:- ईडी के बाद CBI ने गौरव मेहता के घर पर दी दबिश, बिटकॉइन घोटाला मामले में जांच शुरू