Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS Dead body of a worker found in Shree Cement Plant of Balodabazar suspicion of negligence in security labor union demands compensation of Rs 50 lakh
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के खपराडीह स्थित श्री सीमेंट प्लांट फैक्ट्री में आज बुधवार सुबह एक मजदूर की लाश मिली है। घटना से पूरे मजदूर संघ में आक्रोश का माहौल हैं, वहीं घटना की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस मौके पहुँच कर घटना की जांच में जुटी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, मृत मजदूर युवक का नाम अशोक सिंह, पिता गुलाब सिंह (33 वर्ष) मध्य प्रदेश के चचाई थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवार का रहने वाला बताया जा रहा हैं। जिसकी आज सुबह बलौदाबाजार के श्री सीमेंट प्लांट में लाश मिली हैं। बताया यह जा रहा हैं कि, युवक बीती रात अचानक गायब हो गया था, जिसकी आज सुबह सेल में लाश मिली है। इस घटना पर युवक के सुरक्षा में लापरवाही व हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। वहीं इस घटना में मजदूर की मौत पर 50 लाख रुपए मुआवजा राशि और साथ सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई हैं। बता दें कि, इसके पहले भी श्री सीमेंट संयंत्र में कई हादसे हो चुके हैं, जिसके बाद मजदूरों की मौत के मामलें को दबा देने के कारण मजदूर संघ में काफी आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई हैं।