Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS Major action against the education department in this district of the state In case of negligence in making APAAR ID salary of these officers including BEO BRC banned see order
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शिक्षा विभाग पर बड़ी कार्रवाई की गई हैं। यहां APAAR ID बनाने में लापरवाही मामले में सभी BEO, BRC और सीआरसी समेत अन्य अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के बस्तर जिले में APAAR ID बनाने की रफ़्तार काफी सुस्त नजर आ रही थी। पिछले कई दिनों से जिला स्तरीय आकलन में भी इसे लेकर चिंता जतायी गयी थी। जिसके बाद बैठक में APAAR ID के कामों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद भी एक माह में किसी तरह की प्रगति नजर नहीं आयी। बस्तर जिला प्रदेश में 28वें स्थान पर है। कामों में उल्लेखनीय प्रगति नहीं होने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मिशन समन्वयक के नवंबर माह के वेतन पर रोक लगा दी। जिसके बाद अब जिला परियोजना कार्यालय की तरफ से बीईओ, बीआरसी और सीआरसी के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए सभी के नवंबर माह के वेतन पर रोक लगा दी गई है। आदेश में कहा गया है कि, अगर एक सप्ताह के भीतर अधिकारियों के कामों में प्रगति नहीं देखी गई, तो और भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।