10th board exams start from today
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने आज से 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शुरू कर दिया है। परीक्षा का पहला दिन हिंदी विषय के साथ शुरू हुआ। इससे पहले शनिवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 3 लाख 23 हजार 227 नियमित छात्र और 7 हजार 330 स्वाध्यायी छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इन परीक्षाओं के लिए राज्य भर में 2,523 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए व्यवस्था की गई है।
माशिम ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उड़नदस्ते और निरीक्षण टीमों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं ताकि परीक्षा निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो। परीक्षा का समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रखा गया है। 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन की योजना भी तैयार की गई है। 15 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा।
बता दें कि, उत्तरपुस्तिकाएं दो चरणों में भेजी जाएंगी। पहले चरण में 1 से 14 मार्च तक की परीक्षाओं की कॉपियां शामिल होंगी, जबकि दूसरा चरण 15 मार्च से अंतिम तिथि तक की कॉपियों का होगा। मूल्यांकन 15 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य है, और परिणाम मई के पहले पखवाड़े में घोषित हो सकते हैं। इस बार 10वीं में छात्रों की संख्या 12वीं से अधिक है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media